
Baba Bageshwar Dham Muzaffarpur:- बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीते मंगलवार को मुजफ्फरपुर में दिव्य दरबार लगा। पताही चौसमा मैदान में कथा होगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कलश यात्रा से विष्णु महायज्ञ की शुरुआत हुई, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं। जिसके बाद उन्होंने कहा है कि मुजफ्फरपुर वालों तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिन्दू राष्ट्र देंगे।
News By:- Ajeet Kumar

बाबा बागेश्वर धाम मंगलवार को मुजफ्फरपुर में लगा दिव्य दरबार :- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सभा की है। इस दौरान उन्होंने कहा- “मुजफ्फरपुर के पागलों तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिन्दू राष्ट्र देंगे।” बाबा बागेश्वर ने इस दौरान पहलगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ये 1965 और 1971 का भारत नहीं है। ये 2025 का भारत है। हमने घर में घुसकर मारा है। आइए जानते हैं कि बाबा ने और क्या कुछ कहा है।
भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाये- बाबा बागेश्वर
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरपुर में उनकी सभा में आए लोगों से कहा कि आज तो एक दिन के लिए यहां आया हूं लेकिन अगले साल 3 दिन के लिए मुजफ्फरपुर आऊंगा। बाबा बागेश्वर ने इच्छा जताई है कि देश में अभी जो प्रपंच चल रहा है वो शांत हो जाये और भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाये। बाबा बागेश्वर ने आगे ये भी कहा कि हम हिन्दू एक नहीं होंगे तो ये घर में घुसकर मारेंगे।
सिंदूर हुआ, हल्दी, मेहंदी बाकी है- बाबा बागेश्वर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर बाबा बागेश्वर ने कहा- “पहलगाम में धर्म विरोधियों ने धर्म पूछकर मारा, लेकिन ये 1965 और 1971 का भारत नहीं है। ये 2025 का भारत है, घर में घुसकर मारा है। अभी सिंदूर (ऑपरेशन सिंदूर) हुआ है, हल्दी, मेहंदी बांकी है। अभी तो मंगलसूत्र बांकी है।”
जातिगत गणना होनी चाहिए- बाबा बागेश्वर
जातिगत गणना के मुद्दे पर भी बाबा बागेश्वर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा- “भारत में जातिगत गणना तो होनी चाहिए, लेकिन हम ये चाहते हैं कि इस बात की गिनती भी हो कि अमीर कितने हैं, गरीब कितने हैं। कंधों से ऊंची छाती नहीं होती है और धर्म से बढ़कर कोई जाति नहीं होती है। जिस देश की बेटियां इतनी खतरनाक हों, वहाँ के बेटों से फंस जाओगे तब क्या होगा।”
इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇
आगर आप Jantajung परिवार से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें आप अपने Jantajung परिवार से जुड़ सकते हैं। आपका एक सपोर्ट मुझे बहुत ही मोटिवेट करेगी।
https://whatsapp.com/channel/0029VbAhRg8ICVfhH7rYlz0P
आशीर्वाद के साथ दिए आर्थिक मदद
बाबा ने आशीर्वाद के साथ आर्थिक मदद भी कीघर में आर्थिक रूप से काफी परेशानी है जिस कारण काफी दिक्कत होती है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर उनके स्वास्थ्य तक की समस्या आ जाती है। पत्नी से भी घर में काफी अनबन होती है। इस सबसे निजात मिलने के लिए बाबा के पास हम बार-बार अर्जी लगा रहे थे लेकिन अब बाबा ने अर्जी स्वीकार कर ली, बाबा से मिलकर बहुत अच्छा लगा। बाबा ने जो बताया बिल्कुल सही था। बाबा बोले हैं दिन अच्छा जाएगा 2 से 3 महीना में एक बार धाम जरूर आना। बाबा ने बेटे राजकुमार गिरी को कुछ रुपए देकर मदद भी की। उन्होंने कहा इस पैसे से बच्चे के कपड़े खरीद लेना और पढ़ाई के लिए खर्च करना। हम इस पैसे को लाल रंग के कपड़े में बांध कर घर रख देंगे जब जरूरत होगी तभी इस पैसे का उपयोग करेंगे।
इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇 👇 👇
मुजफ्फरपुर में लगी आग एक ही परिवार के 3 बच्चों की जलकर हुई मौत
मेरठ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या, शव को सांप से 10 बार डसवाया