
Arrah Latest News : बिहार के आरा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने नई नवेली भाभी से मिलने उसके मायके पहुंच गया। गांववालों को भनक लगी तो उन्होंने दोनों को एक कमरे में पकड़ लिया। महिला के पति को बुलाया गया। पंचायत ने देवर को भाभी से शादी करने के लिए कहा। ग्रामीणों ने दोनों की मंदिर में करवा दी। शादी होते ही देवर फूट-फूट कर रोने लगा।
भाभी के साथ पकड़ा गया देवर:- आरा में भाभी से चोरीछिपे मिलने आए युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने उसकी शिव मंदिर में शादी कर दी। चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में मौसेरे भाई की पत्नी से आशिकी लड़ाने आया था। ग्रामीणों ने प्रेमी को एक कमरे में संदिग्ध स्थिति में पकड़ लिया। ग्रामीणों ने समझौते के बाद मिलकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ उसकी शादी करवा दी। पूरा मामला मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव का है। तरारी थाना क्षेत्र के देव चंदा गांव का है। 24 वर्षीय दिलीप कुमार का प्रेम-प्रसंग चरपोखरी थाना क्षेत्र के रहने वाली रानी से पिछ्ले ढाई सालों से चल रहा था। रानी की शादी प्रेमी दिलीप के मौसेरे भाई सोनू चौधरी से 27 फरवरी 2022 में चौरी थाना अंतर्गत डीलिया लख गांव में हुई थी। शादी के बाद बाद रानी अपने ससुराल रहने लगी थी। रानी का पति सोनू और दिलीप बचपन से एक ही साथ बड़े हुए हैं। रानी की शादी में दिलीप ने खुशी से डांस भी किया था।
दिलीप और रानी के बीच नजदीकिया बढ़ने लगी
रानी शादी के बाद अपने ससुराल आ गई। तीन से चार महीने सबकुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच दिलीप और रानी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दिलीप ने भाभी के पास ज्यादा समय बिताना शुरू कर दिया। जब भी घर पर पति सोनू नहीं रहता था, रानी दिलीप को अपने पास बुला लेती थी। यह सिलसिला दो महीने तक चलता रहा। फिर दोनों के बीच प्यार–मुहब्बत और बढ़ी प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रहते थे। दोनों की आशिकी की भनक रानी के पति सोनू को लगी।
शादी की बात सुनकर रोने लगा प्रेमी
जब रानी ने शादी करने की बात दिलीप से बोली तो वह टालमटोल कर मना करने लगा। इसी बीच रानी के बुलाने पर एक बार फिर अपने दोस्त के साथ मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। दोनों एक कमरे में चोरीछिपे बात कर थे, तभी ग्रामीणों को भनक मिली। वो लड़की के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। ग्रामीणों ने प्रेमी दिलीप को धर दबोचा और हंगामा शुरू कर दिया। पंचायत बुलाई गई। काफी देर तक तक हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद ग्रामीण और परिजनों ने आपसी सहमति से प्रेमी–प्रेमिका की शादी कराने का निर्णय लिया गया।
पंचायत बैठी …कोयल गांव में
प्रेमी दिलीप ने कानूनी ज्ञान झाड़ते हुए कहा – “बिना तलाक के शादी कैसे करूं?” लेकिन गांववालों ने कहा – “बेटा, इश्क में IPC नहीं चलती, यहां तो पंचायत की पीठ चलती है।” उधर पहला पति सोनू, जो कि अब इस लव ट्रायंगल से मुक्ति पा चुका था, बोला – “रखो इसे, मुझे नहीं चाहिए।” फिर क्या था, रानी का प्रेमभरा फैसला और गांव की छड़ीधारी अदालत का आशीर्वाद मिलते ही –लव मैरिज ऑफिशियल हो गई।
इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇
तरबूज खाने से लड़की की तबियत बिगड़ी, उल्टी के बाद हुआ मौत
पाकिस्तान के लिए सिंदूर बना बारूद – पीएम मोदी
शिव मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ हुआ शादी
शिव मंदिर में मंत्रोच्चार हुआ, रजामंदी का पेपर बना, पंचायत के नेता गवाह बने और पूरे गांव ने विदाई की मिठाई खाई। दिलीप को अब “प्यारा प्रेमी” नहीं, “प्यारा पति” कहा जाएगा – बिना कोर्ट के खर्च, सीधा ग्राम पंचायत योजना के तहत विवाह सुविधा मुफ्त! इधर गांववालों को भनक लगी, उधर लाठी उठी और पंचायत बैठ गई। लड़की का पति बोला –मैं तो पहले ही थक चुका हूं, अब दिलीप ही निभाए ये इश्क़। दिलीप मना करता रहा –“अभी तलाक नहीं हुआ,” पर गांववालों ने कहा – “कागज बाद में आएंगे, अभी बरात निकल रही है।”
शादी में न बजा न बाराती
शादी में न बैंड था, न बाजा, बस ” लाठीचार्ज” और “पंचायती मंडप” का ठाठ था। और हाँ, रजामंदी का लेटर का गांव वाले इंतजार क्यों करते …उदाहरण स्थापित करना था कि अगली बार कोई और प्रेमवीर आए, तो सीधे ‘आई लव यू’ से डंडे की थुराई के बाद ‘फेरे तक’ की ट्रेनिंग मिल सके।
इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇
मुजफ्फरपुर में लगी आग एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत
सहजन खाने से बहुत से बीमारियों से होगा छुटकारा
यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुद का कर लिया पेट का ऑपरेशन, हुआ अस्पताल में भर्ती
श्रीनगर में गर्मी ने तोड़ा 133 साल पुराना रिकॉर्ड, गर्मी से झुलसे लोग
बाबा बागेश्वर धाम ने कहा “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे हिंदू राष्ट्र दूंगा “