Site icon JantaJung.Com

भारतीय टीम अगस्त में करेगी बांग्लादेश का दौरा

images (2)

भारतीय टीम अगस्त में करेगी बांग्लादेश का दौरा, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल, मीरपुर और चटगांव में होगी मैच…..

 

भारतीय टीम अगस्त में करेगी बांग्लादेश का दौरा:- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार 15 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया पर बताया कि भारतीय टीम अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरान वहां तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी। ये सभी मैच बांग्लादेश के मीरपुर और चटगांव क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिसमें से 4 मैच मीरपुर के शेर-ए-स्टेडियम में और 2 मैच चटगांव में खेली जाएगी।

17 अगस्त से शुरू होना सीरीज

भारत की इस दौरे की शुरुआत तीन वनडे मैच की सीरीज से होगी। वनडे सीरीज 17 अगस्त को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शुरू होगी। उसी मैदान पर 20 अगस्त को दूसरा वनडे भी खेला जाएगा। अंतिम वनडे 23 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। भारत बनाम बांग्लादेश टी20 इंटरनेशनल सीरीज 26 अगस्त को चटगांव में शुरू होगी।

सीरीज का अगला मैच मीरपुर में 29 अगस्त को खेला जाएगा। इस मैदान पर 31 अगस्त को सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह भारत और बांग्लादेश के बीच बांग्लादेश में आयोजित होने वाली पहली द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी होगी

भारत का बांग्लादेश दौरा 2025 कार्यक्रम

पहला वनडे इंटरनेशनल: 17 अगस्त, 2025: मीरपुर

दूसरा वनडे इंटरनेशनल: 20 अगस्त, 2025: मीरपुर

तीसरा वनडे इंटरनेशनल: 23 अगस्त, 2025: चटगांव

पहला टी20 इंटरनेशनल मैच: 26 अगस्त, 2025: चटगांव

दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच: 29 अगस्त, 2025: मीरपुर

तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच: 31 अगस्त, 2025: मीरपुर

टी 20 एशिया कप में मिलेगी मदद

यह दौरा टी 20 एशिया कप की तैयारी में भी मदद करेगा। भारत इस टूर्नामेंट में मेजबान है लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह टूर्नामेंट पूरी तरह से श्रीलंका, बांग्लादेश या यूएई में आयोजित की जाएगी या नहीं क्योंकि दोनों देशों की बीच हुए समझौते के अनुसार पाकिस्तान भारत की यात्रा नहीं करेगी।

इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇 👇 

IPL में गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, एक दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

https://jantajung.com/glenn-phillips-ipl-news/

IPL के नीलामी में नहीं बिकने वाले खिलाड़ी अब पाकिस्तान में खेलेंगे 

https://jantajung.com/ipl-vs-psl/

Exit mobile version