Indus Waters Treaty:- पाकिस्तानी जरनल ने भारत को दी धमकी, कहा अगर हमारा पानी रोका तो हम सांसे रोक देंगे:- भारत द्वारा सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को अस्थायी रूप से निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान की सेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक सार्वजनिक मंच से भारत को चेतावनी देते हुए कहा, अगर भारत ने हमारा पानी रोका, तो हम भारत की सांसें रोक देंगे। यह बयान आतंकी हाफिज सईद की धमकियों जैसी भाषा में दिया गया, जो 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड रहा है।
सिंधु जल संधि पर पाक सेना की बौखलाहट
जनरल चौधरी ने यह बयान एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने भारत के हालिया कदम की आलोचना करते हुए कहा कि जल संधि को राजनीतिक हथियार बनाना क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरनाक है।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने नौ आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त
भारत ने यह कदम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इसके अगले ही दिन, यानी 23 अप्रैल को, भारत ने सिंधु जल संधि के कुछ प्रावधानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। इसके बाद 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंक के नौ ठिकानों को निशाना बनाया।
इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇
अगर आप Jantajung परिवार से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें आप अपने Jantajung परिवार से जुड़ सकते हैं। आपका एक सपोर्ट मुझे बहुत ही मोटिवेट करेगी।
https://whatsapp.com/channel/0029VbAhRg8ICVfhH7rYlz0P
आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते
भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, तब तक जल संधि पर अमल नहीं होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। भविष्य में पाकिस्तान से कोई भी बातचीत सिर्फ जम्मू-कश्मीर से अवैध कब्जा हटाने पर ही होगी।
पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते: पीएम मोदी
जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को दोहराते हुए कहा, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। प्रधानमंत्री मोदी ने इसी दिन राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जो भारत के खून से खेलेगा, उसे अब हर बूंद पानी के लिए तरसाया जाएगा।
इससे पहले भी बिलावल भुट्टो भारत को दे चुके है धमकी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी सख्त कदम उठाए है। एक ओर भारत में आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी ओर सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है। इसपर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है। हाल ही में पाकिस्तानी नेता और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने सिंधु के पानी को लेकर भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा, “सिंधु जल पाकिस्तान का है और रहेगा। अगर उसे रोकने की कोशिश की गई तो या सिंधु नदी में पानी बहेगा या हिन्दुस्तानियों का खून।”