
Jyoti Malhotra Youtuber
पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी से एक और वॉट्सएप चैट सामने आई है। इसमें ISI एजेंट हसन अली उसे दुआ दे रहा है, तो जवाब में ज्योति उससे पाकिस्तान में शादी कराने को कह रही है।
ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में करने वाली थी ISI एजेंट से शादी:- हरियाणा के हिसार से पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ सबूत अब इतने गहरे हो चुके हैं कि NIA भी हैरान है – वो सिर्फ वीडियो व्लॉगर नहीं, एक हाई-प्रोफाइल ISI नेटवर्क की एजेंट निकली। 2023 से लेकर अब तक पाकिस्तान के तीन टूर, वाघा बॉर्डर से लेकर पहलगाम तक की मूवमेंट, लाहौर पुलिस संग चाय, एन्क्रिप्टेड चैट्स, पाक दूतावास का ISI अधिकारी ‘दानिश’ उर्फ एहसान-उर-रहीम, और यहां तक कि एक पाकिस्तानी एजेंट से शादी की डील – ये सब केवल स्क्रीन के पीछे का वो खेल है, जो भारत की सुरक्षा को सीधा चुनौती दे रहा था।
ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी। उसने वहां कोई वीडियो रिलीज नहीं किया था, लेकिन फेसबुक पर शेयर की गई फोटो और एक छोटी सी क्लिप से उसके वहां जाने का खुलासा हो गया। जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम उसे मंगलवार (20 मई) को पठानकोट लेकर गई। NIA ने उसके पठानकोट विजिट को संदिग्ध माना है। संदेह है कि वह आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से गई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान आर्मी ने पठानकोट में आर्मी कैंट और एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की थी। यहां 2016 में भी हमला हो चुका है।
इस बीच, ज्योति से पूछताछ करने के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन से टीम हिसार पहुंची है।
यह वीडियो 24 नवंबर 2024 का है। इसमें ज्योति ट्रेन से पठानकोट जा रही है। ज्योति एक अन्य युवती के साथ खाने की प्लेट दिखा रही है। यह वीडियो उसने फेसबुक पर शेयर किया था। एक वीडियो 24 नवंबर 2024 का है। इसमें ज्योति ट्रेन से पठानकोट जा रही है। ज्योति एक अन्य युवती के साथ खाने की प्लेट दिखा रही है। यह वीडियो उसने फेसबुक पर शेयर किया था।
ज्योति से पूछताछ और जांच में क्या निकला
अकाउंट में दुबई से ट्रांजेक्शन मिली: फोरेंसिक जांच में ज्योति के मोबाइल से सेना से जुड़ी चीजें मिली हैं। साथ ही बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजैक्शन भी पाया गया। जम्मू-कश्मीर के एक यूट्यूबर को भी वहां की पुलिस चंडीगढ़ लेकर आई। उसे भी ज्योति के सामने बैठाकर पूछताछ की गई।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की चैटिंग डिलीट की: यह भी सामने आया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से चैटिंग की थी। उसमें सायरन बजने के अलावा प्रशासन के लोगों को भेजे गए ब्लैकआउट मैसेज को भी दानिश से शेयर किया, मगर इसके बाद वह चैट डिलीट कर दी गई।
गोल्डन टेंपल और टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो भेजे: यह भी पता चला है कि ज्योति ने गोल्डन टेंपल और कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो लोकेशन के साथ वॉट्सएप, स्नैप चेट और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड माध्यमों के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों को भेजे थे। ज्योति से NIA तीन दिन की पूछताछ कर चुकी है। 22 मई को उसका रिमांड खत्म हो रहा है। उसे हिसार के कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇
ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान चीन और बांग्लादेश कनेक्शन आया सामने, जांच में जुटी टीम
ज्योति के ट्रैवल वीडियो में एक खास पैटर्न चंडीगढ़ में ज्योति की जांच के दौरान NIA की टीम को उसके ट्रैवल वीडियो में खास किस्म का पैटर्न दिखा है। उसके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर ज्यादातर वीडियो धार्मिक टूरिज्म के हैं। हालांकि इन वीडियो में धार्मिक स्थलों की जानकारी की बजाय उसने ज्यादा फोकस वहां की सिक्योरिटी को लेकर किया है। खासकर बॉर्डर एरिया के वीडियो में यह ज्यादा देखने को मिला।
इसके बाद NIA और IB की टीमें उसकी पाकिस्तान, चीन, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल और भूटान विजिट के वीडियो की भी गहनता से जांच में जुट गई हैं। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक ज्योति के जासूसी केस को NIA पूरी तरह अपने हाथ में ले सकती है, ताकि नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े इस मामले की बारीकी से जांच की जा सके।
इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇 👇