
आखिर कौन है लक्की बिष्ट? जिससे डरता था पूरा पाकिस्तान:- पूर्व RAW एजेंट लकी बिष्ट भारत में कई यू्ट्यूब चैनलों को इंटरव्यू दे चुके हैं। वह कई पॉडकास्ट में भी नजर आ चुके हैं। लकी ने भारतीय खुफिया एजेंसी RAW में अपनी सेवा के दौरान कई बड़े-बड़े मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उन्होंने कैसे RAW में जिदंगी बिताई, कैसे सभी मिशन को अंजाम दिया आदि किस्सों पर आधारित पॉडकास्ट पाकिस्तान में भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। वह अपने पॉडकास्ट और इंटरव्यू के माध्यम से अपने करियर और अनुभव को साझा करते हैं। पाकिस्तान के चर्चित यूट्यूब चैनलों पर इस प्रकार की चर्चा यह दर्शाती है कि उनकी उपलब्धियां न केवल भारत में बल्कि पड़ोसी देशों में भी ध्यान आकर्षित कर रही हैं।
कौन हैं लक्ष्मण उर्फ लकी बिष्ट?
मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट निवासी और वर्तमान में हल्द्वानी में रहने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के पूर्व कमांडो और भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के एजेंट रह चुके 34 साल के लक्ष्मण उर्फ लकी बिष्ट का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उन्होंने 16 साल की उम्र में ही कमांडो ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। उन्होंने बतौर RAW एजेंट इजराइल में ढाई साल बिताए थे। लकी ने अपने करियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भी काम किया है। 2009 में लकी को भारत के सर्वश्रेष्ठ एनएसजी कमांडो का पुरस्कार भी मिल चुका है। लकी बिष्ट का जीवन एक घटना के बाद पूरा बदल गया। उन पर उत्तराखंड के एक बड़े गैंगस्टर की हत्या का आरोप लगा और साल 2011 में उन्हें जेल भेज दिया गया। मार्च 2018 में उन्हें नैनीताल जिला अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। हिंदी फिल्म उद्योग के लिए लेखन में हाथ आजमाने के लिए उन्होंने एक साल में ही नौकरी छोड़ दी। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्में लिखीं। अब तक उन्होंने तीन वेब सीरीज और एक फिल्म लिखी है। हाल ही में उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस में आने का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।

इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇
ज्योति मल्होत्रा करने वाली थी पाकिस्तानी एजेंट से शादी, सच्चाई आई सामने
लकी बिष्ट के रोमांचक मिशन
लकी बिष्ट ने बताया कि इस किताब में भारतीय जासूसों द्वारा किये गए आठ रोमांचक मिशन का जिक्र किया गया है, जिसमें एजेंट लीमा यानी कि लकी बिष्ट ने अपनी जान पर खेलते हुए देशहित में दुश्मनों का खात्मा किया। लकी बिष्ट की पहली किताब उनके जीवन और जेल में बिताए गए समय पर आधारित थी। इस किताब में जिक्र था कि कैसे उत्तराखंड के एक गैंगस्टर का खात्मा किया गया और इसमें नाम आया एजेंट लीमा का। इसी केस में कई साल तक लकी बिष्ट उत्तराखंड की जेल में बंद रहे। हांलांकि सबूतों के अभाव में उन्हें कोर्ट ने रिहा कर दिया।
लकी बिष्ट का अनुभव
लकी बिष्ट ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि कई ऐसे गुमनाम लोग हैं जो विदेशों में भारत के लिए काम करते हुए शहीद हो गए। हम उन्हें नहीं जानते हैं, लेकिन उनकी वजह से आज हम सुरक्षित हैं। लकी ने इंटरव्यू के दौरान कई रोमांचक अनुभवों को साझा किया। कई ऐसे मौके आए जब लकी बिष्ट को लगा कि आज उनका आखिरी दिन है लेकिन समझदारी के साथ उन्होंने ना सिर्फ अपनी जान बचाई बल्कि मिशन को भी अंजाम दिया।

इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा का सामने आई डायरी
ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान चीन और बांग्लादेश कनेक्शन आया सामने, जांच में जुटी टीम