एक पत्नी ने अपने प्रेमी में साथ मिलकर पति के हत्या की, फिर 10 बार सांप से डसवाया, ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर हर कोई दंग हो जाएगा…..
पत्नी ने पति की हत्या, फिर 10 बार सांप से डसवाया: प्रेमी के साथ मिलकर बनाया था मर्डर का प्लान:- उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सोते हुए पति का गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव के नीचे सांप को दबा दिया। सांप ने युवक को 10 बार डसा। फिर इसे हादसा दिखाने के लिए ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर हर कोई दंग हो जाएगा।
यह पूरा मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव की है। जहां रविवार की सुबह अमित और मिक्की का शव उसके बिस्तर पर मिला। खास बात यह है कि अमित के शरीर पर सांप के करने के 10 से अधिक निशान थे। परिवारवालों को यकीन था कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है। लेकिन असली सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आई। बुधवार को रिपोर्ट में साफ हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है।
शरीर पर सांप के काटने के 10 निशान मिले थे
घरवाले अमित को डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके शरीर पर 10 जगह सांप के काटने के निशान मिले। इन्हें देखकर परिजन को लगा कि अमित की मौत सांप के काटने से हुई है। घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को अमित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई। इसमें पता चला कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है। इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने पहले अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने बॉयफ्रेंड अमरदीप का नाम बताया। शुरुआत में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। शरीर पर सांप के डसने के निशान देखकर परिजन को लगा कि युवक की मौत सांप के डसने से हुई है। बुधवार देर शाम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पता चला कि युवक की मौत दम घुटने से हुई है।
शक के आधार पर पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार
इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने पहले पत्नी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बॉयफ्रेंड का नाम बताया। फिर पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद दोनों ने बताया वारदात के बाद बॉयफ्रेंड को वहां से भगा दिया और खुद दूसरे कमरे में सोने चली गई। सुबह जब घरवाले उठे तो देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी। उसके हाथ के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था।
उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी: परिवारवाले
मीडिया से बात करते हुए उसके परिवार वालों ने बताया कि “उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। बार-बार आवाज लगाने के बाद भी वह नहीं उठा। घर वालों ने उसे हिलाया, तो शरीर के नीचे सांप बैठा मिला। इस पर घरवालों ने घबराकर शोर मचा दिया। साथ ही सांप को हटाने की कोशिश भी की, लेकिन सांप अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ”। इसके बाद घरवालों ने महमूदपुर सिखेड़ा से सपेरे को बुलवाया। वह सांप को पकड़कर अपने साथ ले गया।