गेहूं दौनी के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से बच्चे की मौत, मौके से ट्रैक्टर और थ्रेसर चालक भागने में सफल रहा,
मटियारिया में थ्रेसर की चपेट में आने से बच्चे की मौत:- बिहार के पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि थाना के मटियारिया पंचायत के विशुनपुरा गांव में बीते सोमवार की रात गेहूं की दौनी के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मृत युवक का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है जिसका उम्र 11 साल है। थ्रेसर चालक मौके से ट्रैक्टर और थ्रेसर चालक भाग निकला। वही थ्रेसर मालिक का नाम दसई साह है।
पुली में फंसे से मौत
परिजनों ने बताया कि मनीष अपने बाबा लांगटु महतो और अपनी मां अनुपमा देवी के साथ खेत में गया था। खेत में काटे गए गेहूं का थ्रेसर से दौनी कर रहा था। इसी दौरान वह भूसा हटाने के दौरान थ्रेसर के नजदीक गया। वहां वह उसकी पुली में फंस गया। जिसके। बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दोनों पक्ष ने की आपस में समझौता
परिजन दौनी छोड़ बच्चे को गोद में लेकर डॉक्टर के पास गए, जहां उसे मृत घोषित पर दिया गया। इसी दौरान थ्रेसर चालक भागने में सफल रहा। मनीष का पिता उत्तर प्रदेश में काम करता है। जिसके बाद थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष ने आपस में समझौता कर लिया है। मृतक बच्चे के परिजन ने बताया कि इसमें किसी का भी कोई दोष नहीं है।