
PAK vs BAN Series: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश टी20 सीरीज के फाइनल शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि अब मैचों की संख्या कम करके तीन कर दी गई है। पहले ये सीरीज 5 मैचों का होना था।
News By Ajeet Kumar
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच ये देश कर रही पाकिस्तान का दौरा, मैचों में की गई कटौती :- भारत के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों तक चली तनाव की स्थिति के कारण इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। जहां एक ओर भारत में आईपीएल को बीच में रोककर फिर से शुरू किया गया है, वहीं पाकिस्तान में भी पीएसएल का भी ऐसा ही कुछ हाल रहा। अब सीजफायर के बाद दोनों देशों में क्रिकेट की वापसी हो गई है। हालांकि इतना जरूर है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम जो कि पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने जा रही थी, उसे कम करके अब केवल तीन मैचों का ही कर दिया गया है। इससे पहले यह सीरीज 5 मैचों का होना था। सीरीज का आगाज 28 मई से होगा।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगी तीन टी20 मैचों की सीरीज
बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली है। सीरीज का आगाज पहले 25 मई से होने वाला था। लेकिन अब पीएसएल का फाइनल ही 25 मई को होगा, इसलिए अब सीरीज को आगे खिसका दिया गया है। सीरीज का पहला मैच अब 28 मई होगा, वहीं तीन ही मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की ओर से नए और संशोधित शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। 28 मई से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के सारे मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे, हालांकि पहले ये सीरीज पांच मैचों की थी।
तीसरी बार बदला गया है सीरीज का शेड्यूल
अगले साल यानी 2026 में टी20 विश्व कप का भी आयोजन होना है, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम इसी की तैयारी में लगी हैं। ये तीन मैचों की सीरीज उसके लिए काफी अहम होने वाली है। मजे की बात ये है कि जब शुरू में इस सीरीज का कार्यक्रम तैयार किया गया था, तब इसमें तीन टी20 मैच और तीन वनडे शामिल किए गए थे। लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया और वनडे को पूरी तरह से हटाकर पांच टी20 मैच कर दिए गए थे। लेकिन अब समय के अभाव के कारण इसे फिर से बदला गया है और इसे केवल तीन मैचों का कर दिया गया है।
ये रहा सीरीज का पूरा शेड्यूल
सीरीज का पहला मुकाबला 28 मई को होगा, इसके बाद दूसरा मैच 30 मई को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला एक जून को खेला जाना तय हुआ है। सभी मैच लाहौर में होंगे। पाकिस्तान की ओर से इस सीरीज के लिए 16 मैंबर की टीम का ऐलान कर दिया गया है। बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान टीम में नहीं हैं। सलमान अली आगा को कप्तान और शादाब खान को उपकप्तान बनाया गया है।
माइक हेसन के लिए होगी बतौर कोच पहली सीरीज
अभी हाल ही में पीसीबी ने माइक हेसन को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। हेसन के लिए पहली सीरीज होगी। हालांकि माइक हेसन केवल लिमिटेड यानी वनडे और टी20 इंटरनेशनल के लिए ही कोच रहेंगे। उनका टेस्ट से कोई वास्ता नहीं रहेगा। पता चला है कि बांग्लादेश की टीम 25 मई को पाकिस्तान पहुंचेंगी और 28 से सीरीज शुरू हो जाएगी।
पीसीबी ने जारी किया बयान
पीसीबी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश के खिलाफ़ बहुप्रतीक्षित तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है। यह सीरीज 28 मई से 1 जून 2025 तक लाहौर के प्रतिष्ठित गद्दाफी स्टेडियम में खेली जाएगी। यह सीरीज़ बुधवार, 28 मई को पहले टी20 मैच के साथ शुरू होगी, उसके बाद शुक्रवार, 30 मई को दूसरा मैच खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम टी20 मैच रविवार, 1 जून को खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम 25 मई को लाहौर पहुंचेगी, जबकि सीरीज से पहले बेहतर तैयारी सुनिश्चित करने के लिए 26 और 27 मई को ट्रेनिंग सत्र की योजना बनाई गई है। तीनों मैच स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे।
इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇 👇
असीम मुनीर बने फील्ड मार्शल, जाने क्या अंतर होता है आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल में
भारत के बाद अफगानिस्तान ने रोका पाकिस्तान का पानी, अब बूंद बूंद पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान