Site icon JantaJung.Com

SRH Vs RR: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगा स्पैल डालने वाले गेंदबाज बने जोफ्रा आर्चर

images (44)

SRH Vs RR: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगा स्पैल डालने वाले गेंदबाज बने जोफ्रा आर्चर, उन्होंने तोड़ा मोहित शर्मा का रिकॉर्ड…

 

राजस्थान रॉयल्स के जाेफ्रा आर्चर को पहले मैच में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। आर्चर 2021 के बाद पहली बार राजस्थान की जर्सी में खेलने उतरे थे, लेकिन उनके लिए यह पल यादगार नहीं रहा। उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने भारत के दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है..

राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने रविवार को IPL के दूसरे मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ IPL के इतिहास सबसे महंगा स्पेल डाला। आर्चर ने अपने चार ओवरों में 76 रन खर्च किए। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 4 ओवर में सर्वाधिक 73 रन खर्च किए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आर्चर समेत सभी राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की कुटाई की और निर्धारित 20 ओवर में 286 रन बोर्ड पर लगाए, जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

इस मैच के दौरान राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हैदराबाद के बैटर्स ने की और सबसे ज्यादा रन जोफ्रा आर्चर ने लुटाए। इस मैच में जोफ्रा ने इतने रन दे दिए कि वो आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए।

मोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़े जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर ने हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में 4 ओवर में 76 रन दिए और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला। इसके बाद वो आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और मोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। मोहित शर्मा ने साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पैल में 73 रन दिए थे, लेकिन अब जोफ्रा आर्चर आगे आ गए।

इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇

आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है बड़ा झटका, ये खिलाड़ी शुरुआती मैच से हो सकते हैं बाहर

https://jantajung.com/ipl-2025/

 

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पेल डालने वाले खिलाड़ी

IPL में सबसे महंगे गेंदबाज 

0/77 – जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) Vs (सनराइजर्स हैदराबाद) साल 2025

0/73 – मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस) vs (दिल्ली कैपिटल) साल 2024

070 – बेसिल थम्पी (सनराइजर्स हैदराबाद) Vs (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) साल 2018

0/69 – यश दयाल (गुजरात टाइटंस) Vs (कोलकाता नाइट्स राइडर) साल 2023

1/68 – (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) vs (सनराइजर्स हैदराबाद) साल 2024

इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇 👇

सुनील नरेन ने केकेआर के लिए बनाया एक रिकॉर्ड 

https://jantajung.com/rcb-vs-kkr-match-highlights-2025/

सुनील नरेन के हिट विकेट होने के बाद भी क्यों नहीं दिया अंपायर आउट

https://jantajung.com/sunil-narine-hit-wicket/

 

Exit mobile version