
IPL के पहले मैच में कोलकाता को बेंगलुरु ने 7 विकेट से हराकर IPL की शुरुआत जीत से की, RCB ने पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया….
RCB Vs KKR Match Highlights: विराट कोहली ने RCB को दिलाई विराट जीत:- दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग और क्रिकेट का त्यौहार आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर सीजन का पहला मैच खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें बेंगलुरु की टीम ने कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। जवाब में केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। इस टारगेट को आरसीबी की टीम ने सिर्फ 16.2 ओवर्स में चेज कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं फिल साल्ट ने 56 रन बनाए।

कोलकाता को अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने दिलाई अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई कोलकाता की शुरुआत झटके के साथ हुई। जोश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में क्विटंन डिकॉक को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सके। इसके बाद टीम का मोर्चा सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 103 रनों की तूफानी साझेदारी हुई। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने महज 25 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 31वां अर्धशतक जड़ा। वह 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए जबकि सुनील नरेन ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇
इस IPL में वैभव सूर्यवंशी करेंगे कमाल
रहाणे और नरेन के आउट के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखरा केकेआर का बल्लेबाजी क्रम
अजिंक्य रहाणे और नरेन के आउट होने के बाद केकेआर की पारी लड़खड़ाई और जिसके बाद लगातार विकेट गंवाए। अंगकृष रघुवंशी ने 30, वेंकटेश अय्यर ने छह, आंद्रे रसेल ने चार, हर्षित राणा ने पांच रन बनाए। वहीं, रमनदीप सिंह छह और स्पेंसर जॉनसन एक रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

RCB की शुरुआत अच्छा हुआ
कोलकाता के 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। फिल साल्ट और विराट कोहली के इस जोड़ी ने सिर्फ 8.3 ओवरों में 95 रनों की साझेदारी करके RCB के लिए जीत की नींव रखी। साल्ट आक्रामक होकर खेल रहे थे। उन्होंने 31 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇
जाने किस टीम का मैच कब कब है
आरसीबी ने बनाया पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
इससे पहले सॉल्ट और कोहली ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 80 रन बनाए। यह आरसीबी का आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। आरसीबी ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर पिछले साल गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था। उस समय RCB ने पहले छह ओवर में एक विकेट पर 92 रन बनाए थे। वहीं, आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ पावरप्ले में 14 बाउंड्री लगाई। यह तीसरी बार है जब आरसीबी ने पावरप्ले के दौरान इतनी बाउंड्री लगाई है।

RCB के जीत के बाद फैंस बहुत खुश हैं
RCB की इस जीत से उनके फैंस बहुत खुश हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। विराट कोहली की फॉर्म भी टीम के लिए एक अच्छा संकेत है। RCB अब आने वाले मैचों में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी। टीम का लक्ष्य IPL 2025 का खिताब जीतना है।
इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇
IPL शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका
IPL 2025: IPL शुरू होने से पहले लगा दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका
1 thought on “RCB Vs KKR Match Highlights: विराट कोहली ने RCB को दिलाई विराट जीत”