
IPL 2025: ईशान किशन की तूफानी शतक के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया, काम नहीं आया संजू सैमसन का अर्धशतक…
आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना दिए, जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना पाई। इस मैच को हैदराबाद ने 44 रन से जीता।

IPL 2025: ईशान किशन की तूफानी शतक के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया:- आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के बैटिंग पिछले सीजन जैसी ही है। इस सीजन के पहले ही मैच में हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए। हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने तूफानी शतक लगाया। जवाब में राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना पाई। हैदराबाद ने यह मुकाबला 44 रन से जीतकर 2 पाइंट अपने नाम कर लिए। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 70 रन ध्रुव जुरेल ने बनाए।

ईशान किशन बने शतकवीर
आईपीएल 2025 के दूसरे मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर ipl इतिहास का सबसे बड़ा 286 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में 20 ओवर में राजस्थान की टीम 242 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने तूफानी पारी खेली। इन्होंने दूसरे मैच में ही 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए। जिसमें 11 चौके और छह छक्के भी शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 225.53 था।

ईशान किशन बने मैन ऑफ द मैच
इस मुकाबले में ईशान किशन को उनकी जबरदस्त शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए। आईपीएल में ये ईशान किशन का पहला शतक है। उन्होंने 225.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇
विराट कोहली ने RCB को दिलाई विराट जीत
RCB Vs KKR Match Highlights: विराट कोहली ने RCB को दिलाई विराट जीत
संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के अर्धशतक नहीं आए टीम के काम
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाज रहे। सैमसन ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के है। जबकि जुरेल 35 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

दोनों टीमों का प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇
IPL शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकते है कुछ मैच के लिए बाहर
https://jantajung.com/ipl-2025/
सुनील नरेन का हिट विकेट होने के बाद भी अंपायर क्यों नहीं दिया आउट
https://jantajung.com/rcb-vs-kkr-match-highlights-2025/
सुनील नरेन केकेआर के लिए रचा इतिहास, हुए बड़े खिलाड़ियों के सूची में शामिल