
कोलकाता में IPL के 18वें संस्करण के पहले मैच में RCB ने शानदार शुरुआत की। कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन का बल्ला विकेट पर लगा लेकिन वो आउट नहीं हुए। आरसीबी के खिलाड़ियों ने अपील भी की लेकिन अंपायरों ने इसपर ध्यान ही नहीं दिया।
IPL 2025: सुनील नरेन के हिट विकेट होने के बाद भी अंपायर ने क्यों नहीं दिया आउट:- दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर सीजन का पहला मैच खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से हरा दिया। मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। जवाब में केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। इस टारगेट को आरसीबी की टीम ने सिर्फ 16.2 ओवर्स में चेज कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं फिल साल्ट ने 56 रन बनाए।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां संस्करण धमाकेदार अंदाज में हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में पहला मैच खेला जा रहा है। RCB ने मैच की शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले ओवर में ही क्विंटन डी कॉक का विकेट ले लिया। इससे KKR की टीम दबाव में आ गई। तीन ओवर में टीम के सिर्फ 9 रन थे। लेकिन इसके बाद सुनील नरेन के साथ एक ऐसा वाकया हो गया जिसमें बाल बाल बच गए।

हिट विकेट होकर भी बचे सुनील नरेन
मैच में एक दिलचस्प वाकया हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन का बल्ला विकेट में लग गया। यह घटना 8वें ओवर में घटी। रासिख सलाम ने पटकी हुई गेंद डाली। यह नरेन के सिर के काफी ऊपर थी। गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई। इसी दौरान सुनील नरेन का बल्ला विकेट पर लग गया। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और टिम डेविड ने अपील भी किया लेकिन अंपायर ने कोई जवाब नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇 👇
IPL शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
IPL 2025: IPL शुरू होने से पहले लगा दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका
सुनील नरेन कैसे बच गए?
यह घटना 8वे ओवर की है जब सुनील नरेन पुल शॉट खेलने से चूक गए। गेंद विकेटकीपर के पास जा चुकी थी। अंपायर ने वाइड देने के लिए हाथ उठाया और उसी समय नरेन का बल्ला विकेट पर लगा। एक बार अंपायर ने अपना फैसला दे दिया तो उसके बाद कोई भी घटना मायने नहीं रखती। इसी वजह से आरसीबी के खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने ध्यान नहीं दिया।

क्या कहती है MCC का नियम
एमसीसी नियम 35.1.1 के अनुसार, यदि गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने के बाद और गेंद के खेल में होने के दौरान बल्लेबाज का विकेट उसके बल्ले या शरीर से छू जाता है, तो बल्लेबाज हिट-विकेट आउट हो जाता है। चूंकि गेंद को वाइड घोषित किया गया था, यह खेल में नहीं थी, इसलिए हिट-विकेट नियम लागू नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇 👇
विराट कोहली ने RCB को दिलाई विराट जीत
RCB Vs KKR Match Highlights: विराट कोहली ने RCB को दिलाई विराट जीत