
तिलक वर्मा ने टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो अब कभी नहीं टूटेगा….
तिलक वर्मा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो कभी नहीं टूटेगा:- भारतीय टीम के खिलाड़ी तिलक वर्मा ने टी20 के इतिहास एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
तिलक वर्मा ने बना डाला रिकॉर्ड?
तिलक वर्मा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो कभी नहीं टूटेगा:- तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ शतक लगाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है। इसके साथ ही तिलक वर्मा टी20 मैचों में लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आपको याद होगा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 4 मैचों के सीरीज में तीसरे मैच में 56 गेंदों में 107 रन 191.07 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। वही तिलक वर्मा ने चौथे t20 में 47 गेंद में 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेला था जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 255.32 का था।

मेघालय के खिलाफ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया?
तिलक वर्मा ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए मेघालय के खिलाफ केवल 67 गेंदों में 151 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 10 छक्के भी शामिल है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ शतक जड़कर तिलक वर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टी20 में 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं।

तिलक वर्मा का IPL प्रदर्शन
तिलक वर्मा ने IPL की शुरुआत 2022 से मुंबई इंडियन टिम के साथ शुरू किया था। 2022 के IPL टूर्नामेंट में तिलक वर्मा ने 14 मैचों की पारी में 397 रन बनाए थे। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 131.02 था। उसके बाद 2023 के IPL में उन्होंने अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन में सुधार की और 11 मैचों में 343 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 164.1 का था। उसके बाद तिलक वर्मा ने 2024 के IPL में मुंबई इंडियन के लिए 13 मैचों में 416 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 149.6 था। उसके बाद उनका भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू हो गया।

29 thoughts on “तिलक वर्मा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो कभी नहीं टूटेगा”