Site icon JantaJung.Com

Operation Sindoor के दौरा पाकिस्तान को हुआ 29 हजार करोड़ के नुकसान

70f0d34de04bfe79a0beaa0cfb209723

Operation Sindoor के दौरा पाकिस्तान को हुआ 29 हजार करोड़ के नुकसान- भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के वायुसेना को काफी नुकसान हुआ है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पाकिस्तान की शाहीन मिसाइलें, तुर्की से मंगाए गए ताकतवर ड्रोन, एफ-16 समेत 8 फाइटर जेट और अवॉक्स नष्ट हो गए हैं। पाकिस्तान को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है। इसके बाद भी पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर को तरक्की देकर फील्ड मार्शल बना दिया गया है। माना जा रहा है कि भारत से मिली करारी हार और बड़े नुकसान के बाद जानबूझकर उनके कद को ऊंचा किया गया है, ताकि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को बरगलाया जा सके। पाकिस्तान ने भी भारत के कई जेट को नुकसान पहुंचाने के दावे किए हैं, मगर वो कोई सबूत नहीं दे पाया। जानते हैं पाकिस्तानी वायुसेना को कितना नुकसान हुआ है और यह समझते हैं कि इतने नुकसान के बाद भी मुनीर को फील्ड मार्शल क्यों बनाया गया?

पीएम मोदी ने भी कहा-रहीम यार खान बेस आईसीयू में

थिंक टैंक च्रक डॉयलॉग्स फाउंडेशन(CDF) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की वजह से पाकिस्तान की वायुसेना को बड़ा सामरिक और आर्थिक नुकसान हुआ है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीकानेर में एक सभा में कहा था कि भारत की मार खाकर पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस आईसीयू में है और पता नहीं आगे कब खुलेगा।

असीम मुनीर की तरक्की के पीछे इस बात का डर

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख वहां के विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। इमरान खान समेत कई नेता उनकी इस तरक्की का मजाक उड़ा रहे हैं। वैसे असीम मुनीर को यह पता है कि भारतीय सेना ने उनके कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है, मगर वह अपनी ताकत जानबूझकर बढ़ा रहे हैं ताकि ऑरपेशन सिंदूर के दैरान पाकिस्तान की हार को लेकर उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल न हो सके। पाकिस्तान के इतिहास को देखें तो सैन्य तानाशाह की लंबी लिस्ट है। इससे पहले वह अपना कार्यकाल बढ़वा चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर से पहले ही पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मुनीर की ताकत और बढ़ा दी थी। उन्हें डर है कि कहीं उनका भी हाल परवेज मुशर्रफ जैसा न हो जाए।

 

तो क्या जिहादी जनरल ने इसलिए करवाया प्रमोशन

दरअसल, भारत असीम मुनीर को पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार मानता है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस हमले के पीड़ितों की धार्मिक पहचान और मुनीर के 16 अप्रैल के भाषण के बीच संबंध बताया थ। उस भाषण में मुनीर ने दो-राष्ट्र सिद्धांत बताते हुए कहा था कि हिंदुओं और मुसलमानों में फर्क है, वो कभी एक नहीं हो सकते हैं। इसी कट्टरता की वजह से मुनीर को जिहादी जनरल कहा जाता है। मुनीर को इस बात का डर है कि भारत अब पाकिस्तान की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे में सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए मुनीर ने खुद का प्रमोशन करवा लिया।

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी वायुसेना को कितना नुकसान

रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी वायुसेना को करीब 4,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह पाकिस्तानी वायुसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आईएमएफ से कर्जे लेने वाला पाकिस्तान की हालत अब और खराब होगी, क्योंकि वह पूरी तरह से कर्ज के दलदल में धंस चुका है। पाकिस्तान पर कुल सार्वजनिक कर्ज 256 बिलियन डॉलर है, जो लगभग 21.6 लाख करोड़ रुपये है। इसमें चीन, सऊदी अरब और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष(IMF) से लिया गया लोन भी है।

 

F-16 और साब-2000 के तबाह होने से हुआ इतना नुकसान

रिपोर्ट के अनुसार, एफ-16 ब्लॉक 52 फाइटर जेट के 4 जंगी जेट भी नष्ट हुए थे। इससे कुल करीब 350 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। वहीं, पाक वायुसेना के 1 साब 2000 एरीये AEW&C भी नष्ट हुआ है, जिसकी कीमत 35 मिलियन डॉलर बताई जा रही है।

 

शाहीन क्लास की 2 मिसाइलें नष्ट होने का भी दावा

भारत के हमले में पाकिस्तान को एक बड़ा नुकसान यह हुआ कि उसकी बेहद ताकतवर मानी जाने वाली शाहीन क्लास की 2 मिसाइलें भी तबाह हो गईं। इससे पाकिस्तान को 8 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। इसके अलावा, IL-78 रिफ्यूलिंग टैंकर भी नष्ट हुआ है, जिसकी कीमत 35 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। वहीं, CM-400AKG मिसाइल भी तबाह हुआ है, जिसकी कीमत 3.2 मिलियन डॉलर बताई जा रही है।

 

ऑपरेशन सिंदूर में तुर्की का ताकतवर ड्रोन भी हुआ ध्वस्त

रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि तुर्की के 6 बायराक्तर टीबी2यूसीएवी ताकतवर ड्रोन भी भारत के हमलों में तबाह हो गए हैं। इस एक ड्रोन की कीमत 6 मिलियन ड्रोन है। ऐसे में 6 ड्रोन की कीमत 36 मिलियन डॉलर है। इसके अलावा, गोलीबारी में पाकिस्तानी वायुसेना के 4 लड़ाकू विमान भी तबाह हो गए।

इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇 👇

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद युनुस देंगे इस्तीफा

 

सरगोधा एयरबेस की मरम्मत के लिए 100 मिलियन डॉलर की जरूरत

भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा पाकिस्तान वायुसेना के 2 F-16 सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने के बाद, पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। इससे पाकिस्तान का सरगोधा एयरबेस क्षतिग्रस्त हो गया और मरम्मत कार्य के लिए कम से कम 100 मिलियन डॉलर की आवश्यकता है। F-16 पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस से उड़ा था, जो पाकिस्तानी वायु सेना का एक प्रमुख एयर फोर्स स्टेशन है।

 

पाकिस्तान को 29 हजार करोड़ का नुकसान

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान पर चौतरफा हमले के बाद पाकिस्तान को कुल करीब 29 हजार करोड़ रुपए (3.4 बिलियन डॉलर) को नुकसान हुआ है। पाकिस्तान को यह आर्थिक नुकसान तब हुआ है जब पाकिस्तान पहले ही गंभीर आर्थिक संकट, कर्ज और IMF की शर्तों से जूझ रहा है।

 

AWACS: आसमान की आंख, जिसे खोना भारी पड़ा

AWACS यानी एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम किसी भी देश की वायु सुरक्षा में रीढ़ की हड्डी के समान होता है। यह विमान 400 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी तक दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रख सकता है। पाकिस्तान के पास 9 ऐसे सिस्टम हैं, जिनमें स्वीडन से लिया गया Saab-2000 Erieye और चीन से लिया गया ZDK-03 Karakoram Eagle शामिल है। चीन वाला सिस्टम पहले ही रिटायर हो चुका है, इसलिए आशंका है कि इस कार्रवाई में गिराया गया विमान Saab-2000 Erieye ही था। इस विमान की कीमत 100–150 मिलियन डॉलर (830–1245 करोड़ करोड़ रुपए) के बीच होती है। लेकिन जब इसमें रडार सिस्टम, कंट्रोल यूनिट, लॉजिस्टिक और ट्रेनिंग शामिल कर दी जाएं, तो यह लागत 200 मिलियन डॉलर (1660 करोड़ रुपए) तक पहुंच जाती है।

इसे भी पढ़ें 👇 👇 👇

पाकिस्तानी जनरल ने दी “भारत को धमकी, कहा भारत अगर हमारा पानी रोका तो हम भारत की सांसे रोक देंगे “

आखिर कौन है लक्की बिष्ट जिससे पूरा पाकिस्तान डरता था 

ज्योति मल्होत्रा बांग्लादेश जाने के लिए किया था आवेदन, जांच में सच्चाई आई सामने 

पाकिस्तान के लिए सिंदूर बना बारूद – पीएम मोदी 

 

Exit mobile version